सोमवार को 7 घंटे बाधित रहेगी पुष्पनगर टाउन फीडर से विद्युत आपूर्ति

दीदारगंज – आजमगढ़

दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर पावर हाउस से विद्युत सप्लाई होने वाले पुष्पनगर टाउन फीडर की बिजली सोमवार को दिन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक रिकंडक्टरिंग (पुराने बिजली तारों को बदलने) का कार्य होने के चलते सप्लाई 7 घंटे बाधित रहेगी। यह जानकारी पुष्पनगर पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता अवधेश पाल ने दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को पुष्पनगर टाउन में जर्जर पुराने बिजली तार‌ व खंभों को बदलने का कार्य बिजली विभाग से संबंधित शिवा कंट्रक्शन के ठेकेदार बिरजू मौर्य व टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके कारण दिन में बिजली आपूर्ति दिन में 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। कार्य पूरा होते ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button