Azamgarh :भैंस चोरी करने वालों को ग्रामीणों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले
भैंस चोरी करने वालों को ग्रामीणों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम चंगईपुर निवासी संदीप यादव पुत्र विशुन यादव के घर से चोरों ने भैंस चुरा कर जा रहे थे कि लोगों ने देखा तो शोर करने पर गांव के ही संदीप यादव पुत्र विशुन यादव, इंद्रजीत यादव पुत्र स्वर्गीय रामदेव यादव, व दीना राजभर पुत्र शिव बच्चन राजभर, सर्वेश यादव पुत्र स्वर्गीय रामदेव यादव मैं चोरों को भैंस पड़वा पड़ी या सहित पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों और बरामद किए गए भैंसे को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 465/ 24 धारा 303( 2),370 (2)BSN के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी l पकड़े गए आरोपियों में सलीम पुत्र सज्जाद वेरी दी थाना गंभीरपुर अशरफ पुत्र मोहम्मद अली घड़सरा जीयनपुर व वकील उर्फ रामवचन यादव पुत्र शाहबाली ग्राम चंगई पुर जीयनपुर आजमगढ़ के रहने वाले हैं l