हरियाणवी गाने पर ‘पंचकुला के छोरे’ आयुष्मान खुराना ने किया डांस

[ad_1]

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। पंचकूला के छोरे आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्होंने कुछ हरियाणवी गाने रिकॉर्ड किए हैं। बुधवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्विमिंग पूल में अपने नए हरियाणवी गाने पर थिरकते नजर आए।

वीडियो में अभिनेता ट्रैक पर डांस करते और शानदार मूव्स दिखाते नजर आए। बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही आयुष्मान शानदार गायक भी हैं। वह अपनी एक्टिंग प्रतिभा के अलावा कई गानों के लिए अपनी आवाज देकर संगीत के प्रति अपने प्यार का भी परिचय दे चुके हैं। खुराना के हिट ट्रैक में ‘विक्की डोनर’ का ‘पानी दा रंग’, ‘नौटंकी साला’ से ‘सादी गली आजा’, ‘मिट्टी दी खुशबू’, ‘बरेली की बर्फी’ से ‘नज्म-नज्म‘ भी गा चुके हैं।

अभिनेता सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ जुड़े रहते हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की और बताया कि सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर आपकी सिक्योरिटी के लिए खतरनाक हो सकती है। अभिनेता खुराना ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से बढ़ते सुरक्षा जोखिमों को लेकर अपनी राय रखी।

अभिनेता ने प्रसिद्धि या मशहूर होने के अंधेरे पक्ष पर रोशनी डालते हुए यह स्वीकार किया कि सोशल मीडिया संचार के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म है, लेकिन बड़ी बात ये है कि ज्यादा एक्सपोजर सुरक्षा की लिहाज से सही नहीं है। आयुष्मान ने कहा, “पब्लिक की नजरों में रहने या सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने का मतलब है कि आपकी गोपनीयता खतरे में है। सोशल मीडिया एक मजबूत प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। जरूरत से ज्यादा एक्सपोज होना कभी-कभी सुरक्षा संबंधी खतरे पैदा कर सकता है। प्रशंसकों से जुड़े रहने और व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने के बीच संतुलन बनाना जरूरी है।”

अभिनेता ने घर और सार्वजनिक स्थानों दोनों पर पारिवारिक सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की। आयुष्मान ने जोखिमों को कम करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “मेरे लिए सुरक्षा घर से शुरू होती है। मैं सुनिश्चित करता हूं कि हमारा घर सही सुरक्षा उपायों – गोदरेज की सिक्योरिटी सिस्टम के साथ अच्छी तरह से सुरक्षित हो। सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में बेसिक जागरूकता और आसपास के माहौल के प्रति अलर्ट रहना बहुत मददगार साबित होता है।”

अभिनेता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के तेजी से बढ़ते हर क्षेत्र में प्रभाव पर भी अपने विचार रखे। खुराना ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे एआई धीरे-धीरे हमारी जिंदगी में बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा, “एआई धीरे-धीरे हमारी दुनिया के कई पहलुओं को बदल रहा है और सुरक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहां यह बेहतर काम कर रहा है। जल्द ही आप मुझे एआई के साथ कुछ बढ़िया करते हुए देखेंगे।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button