Azamgarh news:ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे 8हजार नगदी समेत लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
रिपोर्ट: हाजी रज्जाक अंसारी
अतरौलिया आजमगढ़।अतरौलिया थाना अंतर्गत पुरखीपुर गांव में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर के लाखों का आभूषण और₹8000 नगद रुपया चुरा लिया ।बता दे की अतरौलिया थाने के पुरखीपुर गांव निवासी विपिन भारती पुत्र हरिप्रसाद भारती का आरोप है कि बीती रात मेरे मकान का ताला तोड़कर के चोरों ने लगभग 9 लाख रुपए का आभूषण₹8000 नगद रुपया मेरी गोदरेज की अलमारी के लाकर को तोड़कर के उठा ले गए ।मैं और मेरी मां 14 सितंबर को अतरौलिया थाना के बढ़या गांव में अपने मामा के घर गए हुए थे कल मैं दोपहर को 1 घंटे के लिए घर पर आया था ।फिर मैं अपने मां के घर चला गया बीती रात चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया ।सुबह मेरे चाचा के लड़के ने जब देखा कि मेरा घर का दरवाजा खुला हुआ है तो उन्होंने इसकी सूचना मुझे दी तो मैं और मेरी मां तत्काल घर आए देख तो घर का ताला टूटा और मेरी गोदरेज की अलमारी से आभूषण और ₹8000 नगद गायब मिला। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर की गई पुलिस द्वारा मौके की जांच की गई ।इस संबंध में थानाध्यक्ष अतरौलिया ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है पुलिस द्वारा मौके पर जांच पड़ताल की गई इस संबंध में शीघ्र टीम गठित कर से शीघ्र मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।