Azamgarh :थाना कन्धरापुर व स्वाट टीम आजमगढ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

थाना कन्धरापुर व स्वाट टीम आजमगढ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दिनांक- 29/30.08.2025 की रात्रि को थाना कन्धरापुर व स्वाट टीम आजमगढ की संयुक्त पुलिस टीम सघन चेकिंग के दौरान सेहदा अन्डर पास कन्धरापुर पर एक संदिग्ध कन्टेनर वाहन को रोका गया जिसकी तलाशी ली गई तो उक्त वाहन में नाजायज गांजे को कोरियर के समान में छिपाया हुआ पाया गया। जिसे मौके पर ही राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो वाहन में 69.812 कि0ग्रा0 अवैध गांजा पाया गया तथा अभियुक्त 1.अरसद अली पुत्र नन्हे अली ग्राम राइमानगला थाना मीरगंज जिला बरेली उम्र करीब 24 वर्ष व 2.सैदुल इस्लाम पुत्र समीर इस्लाम ग्राम खारपुरीहवी थाना दलगांव जिला दरांग असम उम्र करीब 22 वर्ष को दिनांक 29.08.2025 समय करीब 23.27 बजे सेहदा अन्डर पास कन्धरापुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कन्धरापुर पर मु0अ0सं0 272/2025 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तो 1.अरसद अली पुत्र नन्हे अली ग्राम राइमानगला थाना मीरगंज जिला बरेली उम्र करीब 24 वर्ष व 2.सैदुल इस्लाम पुत्र समीर इस्लाम ग्राम खारपुरीहवी थाना दलगांव जिला दरांग असम उम्र करीब 22 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि हम कन्टेनर वाहन संख्या UK 06 CC 1141 को चलाते है यह वाहन अखिलेश राघव रुद्रपुर उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के नाम से रजिस्टर्ड है इसी कन्टेनर में अपने मालिक के बताये हुए स्थान से बांस को लादकर अपने मालिक के पास ले जाते है तथा अपने मालिक कन्टेनर स्वामी की न जानकारी में बांस के गठ्ठरों अथवा कन्टेनर के केविन में गत्ते में गांजा पैक कर उसे अन्दर छिपाकर ले जाते है तथा उसे छोटी-छोटी गांजे की पुड़िया बनाकर खुदरा मूल्य में बेच देते हैँ । हम दोनो काफी दिनों तक असम में रहे हैँ तथा वहां से अलग-अलग प्रकार के माल की डिलेवरी लेकर आते थे। जिससे मुझे वहां की हर गतिविधियां व भौगोलिक स्थिति की जानकारी थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button