आजमगढ़:विपक्षियों के द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा,पीड़िता ने दिया थाने पर तहरीर
Azamgarh news:Illegal occupation is being done by the opponents. The victim gave a complaint at the police station

रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता
अहरौला/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदौरा ग्राम सभा में लेदौरा ग्राम में वर्षों से चल रहे एक पुराने जमीनी विवाद ने एक बार फिर उग्र रूप ले लिया है। ग्राम निवासी विधवा दुर्गावती देवी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी पक्ष जबरन विवादित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें लगातार डराया-धमकाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधवा दुर्गावती देवी और गांव के ही प्रह्लाद पुत्र रामफेर के बीच जमीन को लेकर विवाद 27 जून 2025 से चला आ रहा है। महिला का कहना है कि 28 जून को प्रह्लाद ने उन पर हमला किया था, जिससे वह घायल हो गईं। इस घटना को लेकर संबंधित धाराओं में थाना स्तर पर मामला दर्ज भी किया गया था।दुर्गावती का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के ठीक अगले दिन विपक्षी पक्ष ने उनकी बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया और उसकी जमीन को अपनी जमीन में मिलाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि प्रह्लाद और उसके साथी दबंग और विवादप्रिय प्रवृत्ति के हैं, जो अक्सर गुंडागर्दी पर उतारू रहते हैं। प्रार्थी महिला ने यह भी बताया कि जब वह रास्ते से गुजरती हैं तो विपक्षी पक्ष उन्हें डराने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देते हैं।पीड़िता विधवा महिला का कहना है कि आए दिन की इस धमकी और कब्जे की कोशिशों से वह मानसिक रूप से परेशान हैं । प्रार्थी ने बताया की प्रहलाद वा उनके लड़के आए दिन हमे धमकी देते रहते है जब की मैं घर ले अकेली रहती हो और मैं विधवा महिला हूं मेरे पति की मौत हो चुकी। है
इस संबंध में जब थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला राजस्व विभाग का है पूर्व में उभय पक्षों के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है



