आजमगढ़:चोरी की बैटरी एक जोड़ी पायल के साथ पकड़ा गया शातिर चोर
आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कारित करने वाला गिरफ्तार,चोरी की बैट्री व 01 जोड़ी पायल बरामद कर जेल भेज दिया। 30/12/023 को वादी मुकदमा कृष्णा प्रजापति S/O स्व0 लालचन्द्र प्रजापति ग्रा0 बलरामपुर पो0 पठखौली थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि मेरी दुकान कृष्णा ट्रेडर्स हाफिजपुर-जुनेदगंज मार्ग पर स्थित है । दुकान मे से 1 LED टी0वी0 और दुकान के काउन्टर से लगभग 1500-2000 नगद रुपये व मोबाइल चार्जर एवं स्टील रिंग 600 पीस अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 747/23 धारा 380, 457 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। दिनांक 31/12/23 को वादी मुकदमा प्रिन्स सोनी पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र सोनी निवासी ग्रा0 अहरौला आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी दुकान आहोपट्टी बाजार में मंगलम ज्वैलर्स के नाम से है जिसमें अज्ञात चोरो ने 01 पल्ला कान का झाला, 5 जोड़ी पुराना पायल और 5 या 6 नग लोंग (नाक का किल) चोरी कर लिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0002/2024 धारा 380, 457 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। दिनांक 03/01/2024 को वादी मुकदमा अजीत कुमार सिंह S/O रामेश्वर सिंह निवासी ग्राम रामगढ थाना मेहनगर जनपद आजमगढ की जजी मैदान गेट के सामने खडी आल्टो गाड़ी से किसी अज्ञात व्यक्ती ने बैट्री चोरी कर लिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/24 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतू उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द के प्रभार में 01 टीम का गठन किया गया। रविवार को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह को सूचना मिली कि जजी मैदान गेट से आटो से बैट्री चोरी करने वाला अभियुक्त ई रिक्शा से बैटरी को लेकर नरौली से बस अड्डा इस सूचना पर अभियुक्त दिनेश चौहान पुत्र नन्दा चौहान निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष को प्राइवेट बस स्टैण्ड जजी मैदान से समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से चोरी की एक बैट्री, एक जोड़ी पायल व 570 रूपया नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।