आजमगढ़ महोत्सव के अंतर्गत ट्राई साइकिल रेस का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख

आजमगढ़ महोत्सव 2023 के अन्तर्गत ट्राइसाईकिल रेस का आयोजन सुखदेव पहलवान स्टेडियम ब्रम्हस्थान आजमगढ़ में किया गया। उक्त कार्यक्रम में 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के कुल 20 दिव्यांगजन द्वारा ट्राइसाईकिल रेस में प्रतिभाग किया गया।
विजयी प्रतिभागियों को कैश प्राईज से पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार मो0 आसिफ को रू० 2100=00, द्वितीय पुरस्कार श्री राहुल निषाद को रू0 1600=00, त्रितीय पुरस्कार श्री अरूण वर्मा को रू0 1100=00, चतुर्थ पुरस्कार मनोज मौर्य एवं रामजोर तथा रोशन को सान्तवना पुरस्कार के रूप में रू0 500=00 यूनियन बैंक के वी. बी. सहाय द्वारा प्रदान किया गया। ट्राइसाईकिल रेस में शामिल सभी प्रतिभागियों को इनर व्हील (नवेली) आजमगढ़ ने शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यू कला केन्द्र समिति की सुश्री विभा गोयल ने योगदान दिया। जिसमे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सह -प्रायोजक रहा, मुख्य अतिथि के रूप में अंचल प्रमुख वी. बी. सहाय, एल०डी०एम०पवन मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (रिजनल कासा ऑफिसर) सुन्दर लाल एवं बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर आशीष चौहान उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रभु नारायण प्रेमी एवं अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी अजय कुमार मौर्य ने किया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन प्रतिभागियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण कर सभी सहभागियों का हौंसला बढ़ाया गया कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री चेतन सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सुरेन्द्र लाल गौतम कार्यालय सहायक, जितेन्द्र प्रजापति, ब्रजभूषण त्रिपाठी, चंचल कुमार सिंह, संजय कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button