भिवंडी मनपा के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विदाई

Farewell to retired employees of Bhiwandi Municipal Corporation

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका से नियत वयोमान और स्वेच्छानिवृत्ती के तहत सेवानिवृत्त ११ कर्मचारियों को आज एक विशेष समारोह के माध्यम से विदाई की गई। यह कार्यक्रम महापालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) निर्देशानुसार आयोजित किया गया था।मनपा मुख्यालय प्रशासकीय इमारत के तीसरे मंज़िला स्व. विलासराव देशमुख सभागृह में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त (आरोग्य) शैलेश दोंद की प्रमुख उपस्थिती रही।
उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर जिन कर्मचारियों को विदाई दी गई उनमें प्रमुख रूप से प्रकाश सदानंद पाटील (लिपिक तथा प्र. कार्यालय अधीक्षक), संतोष आत्माराम ठाकुर (वाहनचालक), वामन केरबा बनसोडे (वाहनचालक), पंजाब रामधन राठोड़ (वाहनचालक), श्रीमती रोशना शरद मुकादम (बालवाड़ी शिक्षिका), श्रीमती ललिता व्यंकटेश गुंडला (बालवाड़ी सहायिका), शकील अहमद हरुन मोमिन (थिएटर अटेंडंट) कैलास नथुराम घोष्टेकर, श्रीमती अस्मिता आनंद घाडगे, अनंता बालु जाधव तथा श्री विष्णु शंकर बेरडिया (सभी सफाई कर्मचारी) शामिल रहे। कार्यक्रम में मनपा के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस विदाई समारोह के माध्यम से मनपा ने अपने कर्मचारियों की सेवाओं को नमन करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button