आजमगढ़ में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव,ग्रामीणों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट:अशोक विश्वकर्मा
बिंद्राबाज़ार। आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव स्थित सिवान में सोमवार की सुबह नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल कर रही है।रानी की सराय थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के बाहरी हिस्से में ग्रामीणों ने नीम के पेड़ की डाल पर फंदे के सहारे झूल रहे अज्ञात युवक का शव देख सन्न रह गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर शिनाख्त में जुट गई। मृत युवक का शव देखने से प्रतीत हो रहा हैकि वह मजदूर है। वह लाल रंग का चड्ढी और शर्ट पहने हुए है। जिस पेड़ पर फंदा बनाया गया था उसके उपरी डाल के हिस्से में भी फंदे के कपड़े को बाधा गया था। पुलिस हत्या आत्महत्या के बीच उलझी है। सब इंसपेक्टर विजय प्रताप सिह ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा, शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।