१३७ भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में २ करोड़ ३० लाख १७ हजार ६०० रुपये जप्त

हिंद एकता टाईम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी-ठाणे जिला के १३७ भिवंडी पुर्व विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता की सघन जांच के दौरान ४नवंबर २०२४ को धामणकर नाका के पास सहायक पुलिस आयुक्त सचिन बापू सांगले को (CMS)) कंपनी की एक गाड़ी (क्र. एमएच ४३/हिपी/७९२०) संदिग्ध स्थिति में मिली। जब गाड़ी के चालक से नकद राशि के बारे में पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि यह (CMS) कंपनी की है। लेकिन वे इस नकद राशि के वैधता का कोई प्रमाण या (QR) कोड प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद, पुलिस ने चुनाव निर्णय अधिकारी सानप से संपर्क किया, जिन्होंने तत्काल जानकारी एफएसटी टीम (क्र. ६) के प्रमुख हेमंत पष्टे को दी।
हेमंत पष्टे अपने दल के साथ भिवंडी स्थित सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। गाड़ी में कुल ५ लोग थे। जिसमें २ गार्ड, २ कस्टोडियन और १ चालक शामिल थे। गाड़ी में मौजूद बैगों और एटीएम मशीन में पैसे की गणना करने पर कुल २ करोड़ ३० लाख १७ हजार ६०० रुपये की राशि मिली। इस राशि का विस्तृत विवरण पंचनामे में नोटों के प्रकार के अनुसार (५००, २००, १०० रुपये) दर्ज किया गया है। इस संबंध में आयकर निरीक्षक (अन्वेषण शाखा) पवन कौशिक को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही, चुनाव आचार संहिता के प्रमुख सुधीर गुरव और सहायक खर्च निरीक्षक शरद यादव के मार्गदर्शन में पंचनामा पूरी किया गया। सभी नकद राशि को जब्त कर लिया गया है और इसे सील करके भिवंडी के कोषागार विभाग में जमा किया गया है। आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, जिसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी १३७ भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अमित सानप ने दी।

Related Articles

Back to top button