Azamgarh news,:तीन राज्यों में हुई भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज/आजमगढ़:दीदारगंज विधानसभा के पल्थी बाजार में भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गई। जिसमें देश के तीन राज्यों में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाया गया, तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मनाई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत है।चुनाव परिणाम में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पूर्ण बहुमत तथा तेलंगाना में एक से दस सीटों पर जीत हासिल हुई है। जीससे पूरे देश के भाजपाईयों में खुशी की लहर ब्याप्त है।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ फूल माला से एक दूसरे का जमकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण भी किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह, सुनील सिंह, विकास सिंह, राम चेत, जिलेदार मौर्य, विवेक मिश्रा, धर्मेंद्र, सुभाष गुप्ता, अहसन अजीज उर्फ लल्ला, जमशेद, रामनरायन पाल, प्रमोद पाल, अभिषेक जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, बालमुकुंद यादव आदि लोग रहे।