आजमगढ़:सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर दर्ज हुआ मुकदमा,आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 22 मार्च को जिले के मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की अनुमति से अधिक गाड़ियों को लेकर चल रहे थे, चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाद प्रत्याशियों के काफिले में 10 से अधिक गाड़ियां नहीं चल सकती वहीं धर्मेंद्र यादव के काफिले में 42 से अधिक गाड़ियां थी ,इसी आधार पर मेंहनगर थाने में धर्मेंद्र यादव के साथ 42 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य शाह आलम गुड्डू जमाली के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया था। गुड्डू जमाली के काफिले में स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया था, इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, इसमें जमाली के अलावा 25 अन्य लोगों पर भी एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था,