रौनापार थाने पर लावारिस वाहनों की कराई गई नीलामी, 20 वाहनों में से 17 की हो सकी नीलामी

Auction of unclaimed vehicles was conducted at Raunapar police station of Azamgarh district from Sunday morning at around 11:00 am under the leadership of Sagdi Naib Tehsildar Sanjay Kumar. Crowd of people gathered to participate in the auction process. A total of 20 vehicles were lying unclaimed in various cases at Raunapar police station. The auction process was completed by people bidding on 17 vehicles and purchasing them. This included 16 two-wheelers and one other vehicle. The three vehicles which could not be auctioned included a truck, a Safari and a Tempo whose price fixed by the RTO was kept high due to which no one bid. Rakesh Gupta bought and sold 16 two-wheelers. More than a dozen people participated in this auction process. Shyamnarayan Singh bought and purchased a jeep by bidding. On this occasion, Deputy Tehsildar Sanjay Rai, nominated auction officer, Maharajganj Kotwali in-charge Rajiv Kumar Mishra, Raunapar Police Station in-charge Atul Kumar Mishra, Senior Sub-Inspector Madhusudan Chaurasia, Head Diwan Rajendra Prasad and many others were present.

रिपोर्ट – हरिबंश चतुर्वेदी

रौनापार/आजमगढ़:आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाने पर रविवार सुबह लगभग 11:00 बजे से सगड़ी नायब तहसीलदार संजय कुमार के नेतृत्व में लावारिस वाहनों की नीलामी कराई गई । नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने वाले लोगों की भीड़ जुटी रही । रौनापार थाने पर कुल 20 वाहन विभिन्न मुकदमों में लावारिस पड़े थे । जिसमें 17 वाहनों पर बोली लगाकर लोगों द्वारा क्रय करते हुए नीलामी प्रक्रिया पूरी की । जिसमें 16 दोपहिया वाहन तथा एक अन्य वाहन शामिल रहा । वहीं जिन तीन वाहनों की नीलामी नहीं हो पाई उन वाहनों में एक ट्रक, तथा एक सफारी और एक टेंपो वाहन रहा जिनका आरटीओ द्वारा निर्धारित मूल्य ज्यादा रखा गया था जिसके चलते किसी ने बोली नहीं लगाई । 16 दोपहिया वाहनों को राकेश गुप्ता ने क्रय विक्रय किया । इस नीलामी प्रक्रिया में दर्जनभर से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया । श्यामनारायन सिंह ने एक जीप की बोली लगाकर क्रय किया । इस अवसर पर नीलामी अधिकारी नामित नायब तहसीलदार संजय राय, महराजगंज कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा, रौनापार थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मधुसूदन चौरसिया, हेड दीवान राजेंद्र प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button