पंखे का प्लग लगाते समय जरा सी चूक से लगा करंट,दर्दनाक मौत

 

 

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह “बिट्टू जी” ब्यूरोचीफ हिन्द एकता टाइम्स

 

गड़वार (बलिया)

स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़सरी गांव में बुधवार की देर शाम करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। बड़सरी गांव निवासी वीर बहादुर यादव (65) पुत्र स्व.चन्द्रदेव यादव बुधवार को रात में सोने के लिए घर में स्टैंड वाले पंखे का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे। इसी बीच उनका पैर कटे तारों पर छू गया। करंट की चपेट में आते ही वह जमीन पर गिर पड़े। जब तक परिजन बीच बचाव करते तब तक वीर बहादुर की हालत बिगड़ चुकी थी। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button