रोडरेज में बाइक सवार ने साथियों के साथ की ऑटो चालक की पिटाई, हुई मौत, हिरासत में एक आरोपी

[ad_1]

ग्रेटर नोएडा, 8 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडरेज के विवाद में एक बाइक सवार और एक ऑटो सवार में भिड़ंत हो गई। इसके बाद बाइक सवार ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया और ऑटो चालक की मदद करने आए दूसरे ऑटो चालक को बुरी तरह से पीट दिया। इस पिटाई के चलते ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वहीं, अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत मुकेश कुमार अपनी ऑटो से रोजा जलालपुर से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिस पर मुकेश और रविकांत में झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच पीछे से राजकुमार अपनी ऑटो में आ गया और बीच-बचाव का प्रयास करने लगा।

इसी दौरान बाइक सवार रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा। मौके पर पहुंचे बाइक सवार रविकांत के साथियों ने बुरी तरह से ऑटो चालक राजकुमार की पिटाई कर दी। जिसके बाद राजकुमार की हालत खराब हो गई। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कोई खास चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया है कि इस घटना के बाद ऑटो चालक मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी रविकांत को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button