बलिया:संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक की मौत
Ballia: A 30-year-old man's body was found under suspicious circumstances on the roadside near the Apayal brick kiln on the Shivpur-Basantpur road under the Sukhpura police station area. Villagers who were out for a morning walk saw the body on the roadside and informed the police. The police reached the spot and immediately took the body into custody and sent it to the district hospital for post-mortem and started investigation.
बेरुआरबारी बलिया | सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर- बसंतपुर मार्ग पर अपायल ईट भट्ठे के पास सड़क किनारे 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हडकंप मच गया। सुबह टहलने गये ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज जांच में जुटी ।
जानकारी के अनुसार कैथवली निवासी 30 वर्षीय लाल बाबू राजभर बुधवार कि रात भोजन करने के बाद घर से अपने ससुराल बसंतपुर गया । जहां ससुराल से रात में आते समय उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात कारणों से सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गई । वही बातचीत के दौरान परिजनों ने बताया कि रात खाना खाने के बाद लालाबाबू अपने ससुराल बसंतपुर जाने की कहकर घर से निकला था। जो देर रात ससुराल से मोटरसाइकिल से वापस आते समय दुर्घटना हो गई । सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के मां उमरावती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी पुष्पा देवी तथा दो वर्षीय बेटा हिमांशु अपने ननीहाल बसंतपुर में ही पहले से गए थे उन्हीं से मिलने के लिए लालबाबू गांव से बुधवार की रात बसंतपुर गया था । जहा सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।