दिव्यांग जनों को वितरित की गई ट्राई-साइकिल।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
विकासखंड बरहज के प्रांगण में दिव्यांग जनों में निशुल्क 20 ट्राई साइकिल वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि राम जोखन निषाद रहे।
बरहज बुधवार की दोपहर विकासखंड प्रांगण में दिव्यांग सशक्ति कारण विभाग द्वारा निशुल्क ट्राई साइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 20 दिव्यांग जनों को साइकिल वितरण किया गया साइकिल पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे खिलेउठे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम कर रही है।
खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी ने बताया की सरकार की देन है कि आज के समय में दिव्यांग वास्तव में अपने को गौरवान्वित महसूस हो रहा है दिव्यांग होना भगवान का एक अलौकिक रूप है आज के समय में सरकार दिव्यांग जनों को समय-समय पर कृत्रिम अंग ट्राई साइकिल,मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल वितरण किया जा रहा है जिससे कोई भी दिव्यांग अपने स्वत चलकर कहीं जा सके और उसे किसी प्रकार की परेशानी ना हो
जिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड एवं ग्रामीण स्तर पर समय-समय पर गणना कर करके हम लोग सब को चिन्हित करते हैं उसके बाद आवश्यकता के अनुसार सभी पत्र को सरकार द्वारा निशुल्क ट्राई साइकिल वितरण किया जाता है।
इस दौरान एडीओ पंचायत मदन मोहन पाठक, मनरेगा एपीओ पाल सिंह, डॉ कंचन लता मौजूद रहीं राजेंद्र प्रसाद ,आनंद कुमार, उपेंद्र यादव, रेनू यादव, डब्लू निषाद, मुद्रिका प्रसाद, नंदलाल
संचालन पशु प्रसार अधिकारी अशोक पांडे ने किया।
राजेंद्र प्रसाद ,आनंद कुमार, उपेंद्र यादव, रेनू यादव, डब्लू निषाद, आदि को ट्राई साइकिल दी गई।