लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये पत्रकार को निडर होकर कार्य करना चाहिए – सुरेश म्हात्रे
To strengthen democracy, journalists should work fearlessly - Suresh Mhatre
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-पत्रकार दिवस के अवसर आयोजित एक किर्यक्रम के दौरान भिवंडी लोकसभा के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने पत्रकारों के समक्ष अपने बिचार रखते हुए कहा कि देश का चौथा स्तंभ पत्रकारों को निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता करनी चाहिए। क्यों कि पत्रकारिता समाज का ओ आईना है जो समाज में होरहे कुरितियों और दबे कूचले सोशित तथा पिडित लोंगों की अशली तस्वीर दिखाकर सरकार के समक्ष दिखाकर उन्हे न्याय दिलाता है।महानगर पत्रकार महासंघ और श्री साईं सेवा संस्था व्दारा आयोजित पत्रकार स्वागत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आये भिवंडी के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने के अलावां वरिष्ठ पत्रकार तुलसी दास भोईटे, संजय पितले, संजय भोईर, भगवान चंदे, (यूबीटी) लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे,पुर्व जिला परिषद सदस्य कुंदन पाटील,श्री साईं सेवा संस्था के अध्यक्ष स्वाती सिंह, उपजिला सरकारी अस्पताल की माधवी पंधारे, के अलांवां भारी संख्या में सम्मानित पत्रकार उपस्थित थे। पत्रकारों के संघर्ष को लेकर सांसद सुरेश म्हात्रे ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा एक बहुत बडा़ प्रश्न हैं । सरकार को उनकी सुरक्षा की जबाबदारी लेनी चाहिए।