बलिया:6 सूत्रीय मांग सूचना से मांगा
रिपोर्ट:संजयसिंह
या ।बैरिया । तहसील में वर्षो से तैनात लेखपाल की कार्य प्रणाली से लोगों में खासा आक्रोश है। क्षेत्र के जगदेवां निवासी आनंद मोहन मिश्र ने सूचना के अधिकार के तहत तहसीलदार बैरिया/ नोडल अधिकारी से सूचना के तहत लेखपाल से संबंधित 6 सूत्रीय मांग में बैरिया से सूचना मांगा है कि तहसील में तैनात लेखपाल लक्ष्मण गुप्ता इस तहसील में कब से तैनात है। इस दौरान कौन कौन गांव में अपनी सेवा दिया है। इनकी बैरिया में तैनाती कबसे और एक तहसील में कितने वर्ष तक रह सकते हैं। बैरिया तहसील से पूर्व कौन से तहसील में रहे हैं। एक लेखपाल एक मौजे में कितने वर्ष रह सकते हैं। एक मौजे में स्थानांतरित होने के बाद कई बार पुनः उक्त मौजे में तैनाती दिया जा सकता है। लेखपाल लक्ष्मण गुप्ता अपने कार्यकाल में कितने बार निलंबित हुये हैं और कितने बार बहाल किया गया। श्री मिश्र ने कहा कि वर्षो से तहसील में तैनात लेखपाल लक्षमण गुप्ता द्वारा तहसील में मठाधीश बनकर गरीब किसानों का दोहन किया जारहा है। तहसील क्षेत्र में किसी भी गांव की नापी में एक पक्ष का लेखपाल बन कर विवाद को बढ़ाना इनके आदत में शुमार है।