आजमगढ़ मंडलीय कारागार में कम्युनिटी रेडियो की हुई स्थापना
Community Radio has been set up in Azamgarh Divisional Jail
बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय
आजमगढ़ पहुंचे कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने फीता काटकर कैदियों के स्किल डेवलपमेंट और मनोरंजन के लिए दी सौगात।मीडिया से बातचीत के दौरान दारा सिंह चौहान ने बताया कि आज पहली बार इंडिया विजीट फाउंडेशन के तहत पूर्वांचल के कई जिलों के कारागार में कम्युनिटी रेडियो केंद्र का उद्घाटन किया गया है। इसके डायरेक्टर देश की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी है जिनका यह सपना था जिसको साकार किया जा रहा है। जेल में बंद लोगों की स्किल डेवलपमेंट के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे लोग रोजगार कर सके और रोजगार से जूटे पैसों से अपने परिवार को चला सके।मीडिया से वार्ता में पहलगाम में हुए हमले पर इन्होंने बड़ा बयान दिया है। इन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के बाद जिस तरह से विपक्ष के नेताओं का समर्थन मिला है यह बहुत अच्छी बात है। हम सभी के लिए पहले राष्ट्र हैं फिर राजनीति और एक नारा दिया गया था की मोदी है तो मुमकिन है यह हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान के लिए मोदी जी कड़े से कड़े कदम उठाएंगे।हमारा देश पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएगा की पाकिस्तान सदियों तक याद रखेगा। सऊदी की यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस आए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने तुरंत आपातकालीन बैठक की और उसमें विशेष निर्णय लिया गया है जो पाकिस्तान के लिए नुकसानदेय साबित होगा। हमारे देश की सेना भी अपनी रणनीति में लगी हुई है। जो भी होगा उचित होगा और सही होगा बस हमें एकजुट होकर रहने की जरूरत है इस मामले पर हमें राजनीति करने की जरूरत नहीं है।