आजमगढ़ में किस के सर पर बधेगा ताज कौन करेगा कहां पे राज यह फैसला होगा आज
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिले में तीन नगर पालिका परिषद 13 नगर पंचायतों का चुनाव गहमागहमी के बीच 11 मई को समाप्त हो गया जिस का रिजल्ट जानने के लिए सभासद व अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थकों में हलचल मची रही जिस की मतगणना आज प्रारंभ हो चुकी है हर प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने हिसाब से गुड़ा गणित व चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से हार जीत का दावा कर रहे हैं।कुछ अध्यक्षों के मकान पर मिठाईयां बन कर रखी जा चुकी हैं और काफी मात्रा में फूल माला का भी इंतजाम हो चुका है।जैसे ही रिजल्ट आएगा फूल माला से स्वागत करते हुए मिठाइयों का वितरण किया जाएगा वही मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की कड़ी व्यवस्था है चप्पे-चप्पे पर लेडीस जेंट्स पुलिस अपनी निगाहें टिकाए हुए हैं । चुनाव आयोग के अनुरूप सारे काम शांतिपूर्वक संपन्न हो यदि कहीं कोई गड़बड़ी नजर आती है तो उसके साथ दण्डनात्मक कार्रवाई होगी जिससे कि भविष्य में कोई ब्यक्ति किसी भी तरह से किसी के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ करने का प्रयास न करें जिससे शांति व्यवस्था भंग न हो।मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो रही है सभी लोग अपने आप को जीतने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन सच तो यह है कि यह तो वक्त ही बताएगा कि किस के सर पर बधेगा ताज कौन करेगा कहां पर यह फैसला होगा आज।