नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
Criminal arrested in encounter with police in Noida
नोएडा, 16 जुलाई: नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इस बदमाश पर 17 मामले दर्ज हैं। इसके पास से पुलिस को अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाश चोरी की बाइक से अलग-अलग इलाकों में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
बताया जाता है कि थाना सेक्टर-24 पुलिस सेक्टर-54 गिझोड़ रेड लाइट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन, वह नहीं रूका। इसी दौरान बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गया और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित कश्यप उर्फ केडी उर्फ कुलदीप के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत 17 मामले दर्ज हैं।