आजमगढ़:फैसले के आधार पर शांतिपूर्ण दिलाया गया कब्जा

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अंजानशहीद गांव में बदरुद्दीन आदि बनाम सेगार अहमद के बीच चल रहे वर्षों पुराने मुकद्दमे में उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह के फैसले के उपरांत व आदेशानुसार राजस्व टीम अशोक कुमार सिंह व कोतवाली जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पाण्डेय अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षो बुलाकर पक्षो सामने फैसले के आधार पर वार्तालाप करते ट्रैक्टर चलवाते हुवे कब्जा दिलवाया मौके पर उपस्थित भीड़ को यह समझाते हुवे हटाया की अगर जिसका यहां काम न हो वह लोग यहाँ से चले जाय जिनका लेना देना हो वही लोग यहां रुके उपस्थित सभी लोगों का वीडियो व फ़ोटो बनाया जा रहा है अगर कोई बात होगी भगदड़ होगा तो आपलोग झूठ मुठ मुलजिम बन जाएंगे इतना सुनते ही दोनो पक्क्षो के इकट्ठा हुवे लोग अपना अपना रास्ता पकड़ते हुवे घर चले गएँ और शांतिपूर्ण ढंग से निशानदेही किये हुवे भूमि पर ट्रैक्टर चलवाया गया। मौके वर्तमान ग्राम प्रधान आजिम नोमान खान व पूर्व प्रधान पति सुबहान खान दीवान सत्येंद्र पाण्डेय,कांस्टेबल धीरज यादव, अंजनी कुमार पाण्डेय, अमर प्रसाद ,आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button