आजमगढ़:सर्वोदय पब्लिक स्कूल द्वारा विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर कर्मचारियो को बाटा गया पुरस्कार

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज 01 मई 2024 को ‘विश्व श्रमिक दिवस’ का आयोजन किया गया। ‘विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा विशेष रूप से भाषण प्रस्तुत किया गया। श्रमिक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के परिश्रम को ध्यान में रखते हुये प्रबंध समिति के तरफ से उन्हे पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय में उनके योगदान को सराहा गया।

विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से छात्रों को संबोधित करते हुये श्रम का महत्व समझाया और संदेश दिया कि श्रम में सफलता निहित है।

इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण छात्र-छात्राएँ एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button