कैफ़ी आज़मी ट्रॉफी आंवक के तीसरे दिन एप्पल जोन अदरसपुर की टीम भिवंडी मुंबई की टीम को हराया
On the third day of Kaifi Azmi Trophy Arawaks, Apple Zone Adraspur team defeated Bhiwandi Mumbai team
आजमगढ़:ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम आंवक में कैफी आजमी ट्रॉफी आँवक क्रिकेट मैच के तीसरे दिन कुल 4 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच कटनी वॉरियर्स मध्य प्रदेश व एप्पल जोन अदरसपुर के बीच खेला गया। कटनी वॉरियर्स मध्य प्रदेश की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, उन्होंने सात ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 83 रन बना पाई जवाब में उतरी एप्पल जोन अदरसपुर की टीम ने 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दूसरा मैच वीरेंद्र 11 ठेकमा व साजिद 11 भिवंडी मुंबई के बीच खेला गया। साजिद 11 भिवंडी मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । मैदान में पहले बल्लेबाजी करती हुई वीरेंद्र 11 ठेकमा की टीम 7 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना पाई जिसमें सर्वाधिक नीरज 50 रन बनाएं। जवाब में उतरी साजिद 11 भिवंडी मुंबई की टीम ने 6 ओवर में मैच की जीत लिया। जिसमें आदित्य सर्वाधिक 48 रन बनाए। अंपायर रियाज अहमद ने मैन ऑफ द मैच आदित्य को घोषित किया। शाहअफगन ,शकीन, शाहिद कॉमेंटेटर के रूप में कार्य किया ।मैच के आयोजक प्रधान जाहिद खान ने बताया कि कैफी आजमी ट्रॉफी आंवक क्रिकेट मैच कैफी आजमी की याद में किया जा रहा है, इसमें पूर्वांचल ही नहीं बल्कि देश के अन्य प्रान्तों से भी टीम में आकर खेल रही है उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।