Up news:समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत 50 लोगों पर दर्ज हुआ FIR
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
उत्तर प्रदेश के जालौन में बिना अनुमति के कार्यक्रम में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है Police have registered a case against 50 people, including the Samajwadi Party district president, for attending a program without permission in Jaloun, Uttar Pradesh. Police say,कि इन लोगों के द्वारा बिना परमिशन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया जिसके बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।कैलिया पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष और सींगपुरा मंदिर के महंत समेत तकरीबन 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का आरोप है कि सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण दिए गए और बिना परमिशन कार्यक्रम कर धारा 144 का उल्लंघन किया गया था,कैलिया थाना प्रभारी रामचंद्र वर्मा ने बताया कि 18 सितम्बर को वह हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर जब कैमरा गांव पहुंचे तो देखा कि सींगपुरा कैमरा के जंगल में स्थित सिद्धबाबा मंदिर के पुजारी रनछोरदास महाराज अपराह्न करीब तीन बजे धारा 144 लागू होने के बावजूद दीपराज गुर्जर और राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में लगभग 40-50 लोग गुर्जर समाज के लोगों को इकट्ठा कर धर्म, मूलवंश, भाषा, जन्मस्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन व सौहार्द बिगाड़ने वाला काम कर रहे थे।