Azamgarh news:जेवर साफ कराने के नाम पर ठगों ने लगाया दम्पति को चूना
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज(आजमगढ़) नगर पंचायत बिलरियागंज में उस समय एक परिवार में अफरा-तफरी मच गई जब जेवर साफ करने के नाम पर पति पत्नी सहित पूरा परिवार ही ठगी का शिकार हो गया।जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बा के मोहल्ला शिवनगर का एन बनिया परिवार अपने दरवाजे पर बैठा था तभी वहाँ पर दो पहिया वाहन से 2 ठग सोना चांदी का जेवर साफ करने की आवाज लगाते हुए आगये और वहाँ बैठे हुए परिवार को देखकर अपनी वाहन को रोक कर जेवर साफ करने की बात करने लगे । ठगों केविश्वास में आकर पूरा परिवार घर में रखा हुआ जेवर और शरीर पे धारण किया हुआ जेवर निकालकर सफाई के लिए ठगों को दे दिए इसी बीच ठगों ने घर के अंदर से एक बर्तन मंगाया जिसमें कुछ केमिकल डाला और पानी डाला तथा जेवर को डालकर उसमें ढक दिया इसके बाद घर की महिलाओं से पूछा किचन रूम कहां है वहां पर गैस चूल्हे के ऊपर ले जाकर इस बर्तन को रखकर कम से कम 15 मिनट गरम करिये उससे ज्यादा या कम नहीं होना चाहिए वरना जेवर काले हो जाएंगे ।तत्पश्चात महिलाओं ने उन ठगों को किचन रूम में ले जाकर बैठा दिया और कहा आप ही देखिए 15 मिनट।गैस चूल्हे के ऊपर बर्तन को रखने के बाद महिलाएं बाहर चली आई इसी बीच ठगों ने बर्तन में रखे हुए सारे जेवर निकाल लिए और बाहर आकर महिलाओं से बोले अंदर गर्मी हो रही हम लोगों को आप लोग थोड़ा जाकर देखते रहिए अंदर 20 मिनट हो जाए तो आवाज दीजिएगा जैसे ही महिलाएं अंदर गई ठगों ने अपना वाहन चालू किया और वहां से फरार हो गए तब तक परिवार के लोग आपस में कुछ बातचीत करने लगे इसी बीच परिवार की एक बच्ची बोली सोना चांदी साफ करने वाले कहां गए कुछ लोग तो उनको खोजने लगे तब तक उस बच्ची ने कहा जरा गैस चूल्हे पर रखे हुए बर्तन में देखिये कि जेवर है कि नहीं जब घर की महिलाओं ने बर्तन खोला तो जेवर नदारद था जिससे उनके होश उड़ गए इसके बाद काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन ठगों का कहीं पता नहीं चला। पास पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा से ठगों का चेहरा तो सामने आ गया लेकिन समाज के लोक लाज से पीड़ित परिवार इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिया यह घटना बाजार में चर्चा की विषय बनी हुई है समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की तरफ से थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है।