भिवंडी में लापरवाह क्षयरोग अस्पताल के कर्मचारियो का राकांपा सेवादल ने जताई नाराजगी

NCP Seva Dal expressed displeasure over the careless employees of TB hospital in Bhiwandi

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर के स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल के तल मंजिला पर स्थित पालिका व्दारा संचालित टीबी अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सेवादल ने तीव्र नाराजगी जताई है। सेवादल के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष देवानंद आर. गौड ने महानगरपालिका आयुक्त को पत्र सौंपकर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।देवानंद गौड ने अपने निवेदन में बताया कि तल मंजिल पर स्थित कार्यालय क्रमांक ३० में टीबी रोगियों की बलगम, थूक और खून की जांच की जाती है, लेकिन यहां मात्र एक महिला कर्मचारी कार्यरत है। बाकी कर्मचारी और अधिकारी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं, जिससे जांच और दवा वितरण में भारी देरी होती है। देवानंद गौड ने कहा कि जब उन्होंने खुद विभागीय कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी ने फोन तक नहीं उठाया। उनका आरोप है कि अधिकांश कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं थे और रोगियों को नजरअंदाज किया जा रहा था।गौड ने अपने पत्र में लिखा कि टीबी जैसी गंभीर और संक्रामक बीमारी से जुड़ी सेवाओं में ऐसी लापरवाही न केवल अमानवीय है, बल्कि यह स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों का भी उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। इस शिकायत के बाद अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button