Azamgarh news:अवैध असलहा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट:शिव लाल यादव

(निजामाबाद)आज़मगढ़।उच्चाधिकारियों के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु दिये गये आदेश /निर्देश के अनुपालन मं थाना निजामाबाद के उ0नि0 सूरज कुमार चौधरी मय हमराही आरक्षी अनिल कुमार गुप्ता के देखभाल क्षेत्र, जांच प्रा0पत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रामजनम यादव पुत्र उदयभान यादव निवासी सेमरा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को असनी पुलिया के पास से हमराही की मदद से पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रामजनम यादव पुत्र उदयभान यादव निवासी सेमरा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बताया जिसके जामा तलाशी लिया गया तो पहने हुए लोवर से एक अदद कट्टा .315 बोर व 03 अदद मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त का यह कार्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध पाकर कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 04.03.2023 को समय 13.15 बजे हिरासत में लिया गया । तथा अभियुक्त का चालान मा0न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button