करुवना मगहरा मार्ग को लेकर सपा नेताओं ने किया बिलासपुर मोड पर प्रदर्शन। 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। करवाना मगहरा मार्ग के निर्माण को लेकर को लेकर

सपा नेता विजय रावत सत्येन्द्र व रणविजय सिह के नेतृत्व मे बेलासपुर मोड़ पर सोमवार को प्रदर्शन किया। ‌

नेता विजय रावत ने कहा भाजपा सरकार मे विकास का झुठा प्रचार हो रहा है। इस सरकार को विकास से कुछ लेना देना नहीं है। अगर इस सरकार मे विकास होता तो पिछले उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के विधायक हैं। लेकिन आज तक सड़क निर्माण नहीं हो सका अगर सड़क निर्माण नहीं होता है तो भुख हड़ताल भी करना पड़ेगा तो करूँगा अभी जनता को जागरूक करने के लिए जगह जगह चौराहों पर सांकेतिक धरना हो रहा है। लेकिन पी डब्लू डी विभाग सुनने को तैयार नहीं है, पिछले दस साल से टुटी सड़क जिसका टेन्डर भी हो गया फिर यह सड़क क्यों नहीं बन रही

युवा सपा नेता रणविजय सिह व सत्येन्द्र यादव ने कहा जनता तैयार रहे संघर्ष का समय आ गया है।

इस दौरान मुख्य रूप से अनिश शर्मा शुभम सिह दिनेश यादव मनिष पान्डे सुरज तिवारी राकेश राजभर हरिकेष यादव सजय कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button