बरहज में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में दिखी रौनक
तिल-गुड़ की जमकर हो रही खरीदारी, दुकानों पर उमड़ी खरीदारों की भीड़।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। त्योहार की पूर्व संध्या पर सोमवार को मुख्य बाजार से लेकर फुटपाथ तक की दुकानें तिल, गुण लाई चुडा एवं अन्य सामानों से सज गई हैं। दुकानदारों ने बताया कि इस बार तिल-गुड़ की मांग में विशेष वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा पहले के मुकाबले बाजार में काफी कम रौनक देखने को मिल रही है।
वहीं कुछ खरीदारों ने बताया कि कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब त्योहार पर इतनी अधिक खरीदारी देखने को मिल रही है। खरीदारों का मानना है कि उत्साह कम नहीं हुआ है, थोड़ी महंगाई बढ़ने की वजह से लोग समानों की खरीदारी करने से पहले काफी सोच समझ रहे हैं। यहाँ हर दिन महंगाई बढ़ रही है और लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से लोगों का त्योहार के प्रति उत्साह कम होता जा रहा है।
मकर संक्रांति के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए तिल के लड्डू और गजक की मांग सबसे ज्यादा है। साथ ही पतंगबाजी के लिए रंग-बिरंगी पतंगों और मांझे की भी अच्छी बिक्री हो रही है। बाजार में त्योहारी माहौल को देखते हुए व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है। व्यापारियों की माने तो त्योहार के एक दिन पहले बाजार में रौनक लौटने की भी उम्मीद है