आजमगढ़:अवैध गाँजा संग थाने का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट:शिवलाल यादव
निजामाबाद/आजमगढ़:निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव नहर की पुलिया के पास से निज़ामाबाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक टॉप टेन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया ।
बताया जाता है कि फरिहा चौकी इंचार्ज सौरभ त्रिपाठी मय हमराह बड़ागाँव नहर की पुलिया पर। वाहन चेकिंग कर रहे थे की उसी दौरान विशाल कुमार पुत्र महेंद्र निवासी गंधुवई को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसकी मात्रा 1 किलो 70 ग्राम बताई जा रही है । विशाल निज़ामाबाद थाना का हिस्ट्रीशीटर है निज़ामाबाद , रानी की सराय , मेहनगर व जीआरपी थाने मेर कुल 11 अभियोग विशाल के खिलाफ पंजीकृत है ।उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी, हे0का0 लक्षिराम, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, हे0का0 सतीश यादव, हे0का0 हरिश्चन्द प्रसाद, का0 इन्द्र कुमार पटेल, का0 रवि कुमार, का0 विक्रम मौर्या, का0 सजीव कुमार शर्मा आदि लोग रहे । निज़ामाबाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में विशाल को जेल भेज दिया।