बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजवाये तथा उनके रहने एवं खान-पान की व्यवस्था तत्काल कराने के दिए निर्देश

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी आपदा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि 09 जुलाई को जनपद के तहसील बैरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोपालनगर टाड़ी का उपजिलाधिकारी बैरिया, नायब तहसीलदार बैरिया सहायक अभियन्ता, बाढ़ खण्ड अधिकारी बलिया, ग्राम प्रधान बैरिया एवं ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्पष्ट हुआ कि सरयू नदी कटान कर रही है। इस मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी बैरिया को तत्काल कटान से प्रभावित होने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजवाये जाने व उनके रहने एवं खान-पान की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही सहायक अभियन्ता, बाढ़ खण्ड अधिकारी बलिया को निदेशित किया गया कि वे बचाव कार्य तत्काल करें। महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों को सबसे पहले कटान क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। ग्रामीणों का सलाह दी गयी कि वे तत्काल आवश्यक सामान ले करके, स्वतः सुरक्षित स्थान पर चले जाये। जिससे किसी भी प्रकार की जन एवं पशुहानि न हो।

Related Articles

Back to top button