एस.के.सिंह महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तरभारतीय सेल के कार्यकारी प्रमुख नियुक्त*
रिपोर्ट: रोशन लाल
मुंबई- महाराष्ट्र प्रदेश
कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले जी ने एस.के.सिंह
(सुरेंद्र कुमार सिंह) को उत्तर भारतीय सेल (महाराष्ट्र कांग्रेस) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है।उन्हें कोकण विभाग की उत्तर भारतीय सेल को संगठित करने की जवाबदारी सौंपी गई है।
एस.के.सिंह की नियुक्ती पर समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह, डाॅ.आर.एम.
पाल, डॉ.सचिन सिंह,दयाशंकर सिंह,
रामरूप वर्मा,अबु सुफियान अंसारी,
राजाराम पाल,अनिल राजभर,संतोष विश्वकर्मा,सुशीला जैसवाल,सुनिता विश्वकर्मा,बबीता गुप्ता,शरीफ खान, घनश्याम सिंह, महेंद्र कुमार सिंह,
फखरूद्दीन शेख, मोहनलाल राज,
छोटेलाल शर्मा(पत्रकार), रशीद भाई,
जहरूल वारसी,आनंद सिंह, शेर मोहम्मद खान, सोहेल खान ने बधाई दी है।