दामाद ने ससुराल में लगाई आग पुलिस ने किया मामला दर्ज
The son-in-law set fire to the in-laws' house and the police registered a case
भिवंडी-भिवंडी नदीनाका इलाके में एक युवक अपने ससुराल जाने के बाद कुछ विवाद को लेकर पूरे घर में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। यह दर्दनाक घटना २१ अक्टूबर को सब्बीर अब्बास अंसारी के दाममाद अहमद दिलावर खान ससुराल को जलाने के इरादे से आग लगा दी। घटना में घर का अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया।
आग की चपेट में आने से कपाट, बर्तन, पलंग, खाने का राशन, कपड़े और यहां तक कि सीमेंट की छत को भी अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। शब्बीर अंसारी,जो पेशे से पावरलूम मजदूर है। इस हादसे के बाद सदमे में हैं। घटना के बाद निजामपुर पुलिस ने अहमद दिलावर खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ११५(२), ३५२, ३५१(२), और ३२६(ग) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले की गहन जांच पुलिस उपनिरीक्षक जीवन म्हस्के द्वारा की जा रही है।