हिन्दू महासभा ने योगी आदित्यनाथ के बयान का स्वागत कर मंदिर निर्माण पर विधेयक पारित करने की मांग की – बी एन तिवारी
Hindu Mahasabha welcomed the statement of Yogi Adityanath and demanded to pass the bill on temple construction - BN Tiwari
NewdelhiNews:रिपोर्ट: अजय उपाध्याय
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमे उन्होंने कहा कि अब मथुरा में मंदिर बनाने की बारी है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा उनके बयान का स्वागत करती है और उनसे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का विधानसभा में विधेयक पारित कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की मांग करती है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान के दौरान फरीदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में केंद्र और 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्तारूढ़ होने पर अयोध्या में मंदिर निर्माण का 500 वर्ष पुराना सपना साकार हुआ। अब मथुरा में मंदिर निर्माण की बारी है। योगी आदित्यनाथ के इस प्रेरक उद्गार ने देश के बहुसंख्यक समाज के अंतर्मन में एक नई चेतना का संचार किया है।
जारी बयान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार विधानसभा चुनाव 2027 से पहले विधानसभा में मंदिर निर्माण का विधेयक पारित कर अपनी कथनी को सत्य का जामा पहनाए और पुनः पूर्ण बहुमत हासिल कर करोड़ों देशवासियों का मंदिर निर्माण का संकल्प साकार करें। हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने भी योगी आदित्यनाथ के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि योगी हैं तो मुमकिन है। उन्होंने भरोसा जताया कि योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में ही मथुरा में श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर उनके जन्मस्थान पर बनकर तैयार होगा और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विधर्मियों की मस्जिद से मुक्त होगी।
हिन्दू महासभा ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का धर्मयुद्ध सदियों से जारी है। योगी आदित्यनाथ का शासन इस धर्मयुद्ध को परिणाम तक पहुंचाने में सफल होगा और बहुसंख्यक समाज का सदियों का बलिदान रंग लाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विधेयक पारित करवाने के लिए हिन्दू महासभा जिला स्तर पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपने अपने जिलाधिकारी को सौंपेगी।