ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने एक करोड़ जीतने वाले जलसीन को किया सम्मानित
रिर्पोट: राहुल कुमार पाण्डेय
गंभीरपुर/ आजमगढ़। विकासखंड मुहम्मदपुर के ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड रुपए जीतने वाले आवक गांव निवासी जसलीन को अवंतिका पुरी मंदिर परिसर मे माल्यार्पण कर स्वागत किये। मिली जानकारी के मुताबिक आवक गांव निवासी जलसीन ने कौन बनेगा करोड़पति के 15 वें एपिसोड में एक करोड रुपए जीते हैं उनकी इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है जसलीन के घर लौटने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है उसी क्रम में मुहम्मदपुर ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने अवंतिका पुरी धाम में जसलीन का माला पहन कर स्वागत किया और कहा कि जसलीन के केबीसी में जीत गांव की नहीं पूरे जिले की जीत है जो की गौरव का पल है और जसलीन इसी तरीके से निरंतर आगे बढ़ते रहे। इस मौके पर अरविंद यादव, अरुण विश्वकर्मा,महेंद्र प्रसाद सरोज,सज्जन सरोज, उमाकांत यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।