मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लगी चौपाल
गोसाई की बाजार /आजमगढ़विकासखंड ठेकमा के ग्राम पंचायत असाउर टिकर में पूर्व ब्लाक प्रमुख देवी राय की अध्यक्षता में माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाई गई पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवी राय ने बताया कि बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है।इस मौक़े पर इस मौके पर ग्राम प्रधान निशा राय, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ऋषिकांत राय, सर्वेश राय, धीरज सिंह, खंड विकास अधिकारी लालगंज आलोक सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमा,र ईश्वर चंद्र विद्यासागर, पंकज राय, प्रमोद कुमार,अतुल कुमार, सीताराम, साहब राज, सतीश, अरविंद राय समेत अनेक लोग मौजूद रहे