बुरहानपुर:विधानसभा आम निर्वाचन-2023 जिले में 3 दिसम्बर को होगी मतों की गणना,मतगणना तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक,कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा

रिपोर्ट: रूपेश वर्मा
बुरहानपुर/21 नवम्बर, से विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत मतों की गणना हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। मतगणना की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।मतगणना स्थल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहादरपुर में नेपानगर विधानसभा-179 एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 के तहत ईवीएम से मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल तथा पोस्टल बैलेट के लिए 4-4 टेबल लगाये जा रहे है। बुरहानपुर विधानसभा में 25 राउण्ड तथा नेपानगर विधानसभा में 22 राउण्ड में मतांे की गिनती होगी। मतगणना हेतु गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने अधिकारियों को मतगणना की व्यवस्थाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया जाये। नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि, शहर के मुख्य चिन्हित स्थानों पर मतगणना की जानकारी हेतु बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा निर्धारित स्थानों पर अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने मतगणना स्थल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बहादरपुर पहुँचकर व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना कक्ष, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, मीडिया कक्ष सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



