अज्ञात कारणो से गेहूं की फसल में लगी आग, लगभग 5 बीघा गेहूं जलकर खाक गंभीरपुर से पद्माकर मिश्रा की रिपोर्ट /आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में सोमवार को लगभग 3:00 बजे गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई गंभीरपुर पुलिस और स्थानीय ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर मोड़ के पास रानीपुर रजमो मे सोमवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण और सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया गंभीरपुर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खेतों के अगल-बगल के ट्यूबवेल को चालू करके बाल्टी से पानी मार मार कर काफी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।गली मत रही कि गेहूं की चिंगारी अन्य खेतों में नहीं गई नहीं तो आज और भी विकराल रूप धारण कर लेती। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक गंभीरपुर निवासी नंदलाल यादव पुत्र टेल्हू का तीन बीघा, रुदल यादव पुत्र सोम्मर का 5 बिस्सा, रानीपुर रजमो निवासी शैलेश सिंह पुत्र रामनिवास का लगभग एक बीघा, छेदी गौण पुत्र नन्हकू का लगभग 5 बिस्सा खाक हो गई।
गंभीरपुर से पद्माकर मिश्रा की रिपोर्ट
आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में सोमवार को लगभग 3:00 बजे गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई गंभीरपुर पुलिस और स्थानीय ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर मोड़ के पास रानीपुर रजमो मे सोमवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण और सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया गंभीरपुर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खेतों के अगल-बगल के ट्यूबवेल को चालू करके बाल्टी से पानी मार मार कर काफी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।गली मत रही कि गेहूं की चिंगारी अन्य खेतों में नहीं गई नहीं तो आज और भी विकराल रूप धारण कर लेती। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक गंभीरपुर निवासी नंदलाल यादव पुत्र टेल्हू का तीन बीघा, रुदल यादव पुत्र सोम्मर का 5 बिस्सा, रानीपुर रजमो निवासी शैलेश सिंह पुत्र रामनिवास का लगभग एक बीघा, छेदी गौण पुत्र नन्हकू का लगभग 5 बिस्सा खाक हो गई।