मोहन भागवत के बयान पर बोले जयंत पाटील,जनसंख्या बढ़ने से समस्याएं बढ़ेंगी

Mumbai. Maharashtra NCP (SP) president Jayant Patil on Sunday said that by doing this, the country will be surrounded by more problems if Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat's statement regarding population growth. Jayant Patil, while addressing a press conference, said that you cannot even imagine what will be the situation of India if the population rate increases. The population of the country has increased a lot. After this, many problems can arise by increasing the population rate. There can be a problem of water, there can be a problem of grains, there can be other problems. If I get a chance to meet RSS chief Mohan Bhagwat, I will ask him why he is making this appeal? Jayant Patil said that Ajit Pawar will join the new cabinet now. Ajit Pawar will have to accept whatever the RSS chief says. He has no other option. So he will have to first decide that if you have two children, then you can contest elections even if you have a third child or fourth child, fifth child, sixth child. We expect that this decision will be taken as soon as possible. It is noteworthy that RSS chief Mohan Bhagwat had expressed concern over the decline in the rate of population growth (fertility rate). He had said that when the population growth rate of a society falls below 2.1, that society slowly gets destroyed.

मुंबई’। महाराष्ट्र एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के जनसंख्या बढ़ाने संबंधी बयान पर रविवार को कहा कि ऐसा करने से देश समस्याओं में और घिर जाएगा।जयंत पाटिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनसंख्या दर बढ़ती है तो भारत की परिस्थिति क्या रहेगी, इस बारे में आप सोच भी नहीं सकते। देश की आबादी बहुत बढ़ चुकी है। इसके बाद जनसंख्या दर बढ़ाने से कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। पानी की समस्या हो सकती है, अनाज की समस्या हो सकती है, अन्य समस्याएं हो सकती हैं। यदि मुझे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का मौका मिला तो पूछंगा कि वह यह अपील क्यों कर रहे हैं?जयंत पाटिल ने कहा कि अजित पवार अभी नए मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएंगे। आरएसएस प्रमुख जो कहेंगे वह अजित पवार को मानना होगा। उनके सामने कोई दूसरा चारा नहीं है। तो उनको पहला यह निर्णय करना पड़ेगा कि अगर आपको दो बच्चे हैं तो तीसरा बच्चा या चौथा बच्चा है, पांचवा बच्चा है, छठा बच्चा हो, तो भी आप चुनाव लड़ सकते हैं। यह निर्णय अब जल्द से जल्द करेंगे हम इसकी अपेक्षा रखते हैं।उल्लेखनीय है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या वृद्धि की दर (प्रजनन दर) में गिरावट पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि जब किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गिर जाती है, तो वह समाज धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है।

Related Articles

Back to top button