नगर पालिका द्वारा बन रहे ट्यूबवेल के बोर होने से 19व20 को पानी सप्लाई रहेगी बाधित। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद में बना रहे ट्यूबवेल रिवर होने के कारण दिनांक 19 और 20 जनवरी 2025 को 2 दिन तक पेयजल की आपूर्ति सड़क के पूर्वी एरिया जैसे नंदनपुर भी समस्त पटेल नगर पुराना बरहज मे जल आपूर्ति बाधित रहेगी, आप सभी उपभोक्ता से अनुरोध है कि इस अवध में आप वैकल्पिक व्यवस्था कर लें इस आशय की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने दी।

Related Articles

Back to top button