विश्व शांति को लेकर पिता श्री ब्रह्मा बाबा का 56 व पुण्य स्मृति मे हुआ आयोजन। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता‌।

बरहज ,देवरिया। बरहज नगर में स्थित, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पिता श्री ब्रह्मा बाबा के पुण्य स्मृति में 56 व स्मृति दिवस मनाया गया इस अवसर पर विश्व की शांति के उपलक्ष में आज के दिन 140 देश में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दिन विशेष योग साधना का कार्यक्रम रखकर बरहज सेवा केंद्र पर सैकड़ो लोगों को योग साधना से जोड़ा गया । जिसमें भव्य प्रसाद एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम में अनंत पीठ के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस विशेष योग साधना दिवस पर आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज ने कहा कि यह मनुष्य का जीवन बड़े सौभाग्य से मिला है इस जीवन का मूल उद्देश्य भगवत प्राप्ति है मनुष्य को अपने जीवन को भगवान के चरणों में समर्पित कर देना चाहिए आज हम जिसके स्मिथ में यह कार्यक्रम कर रहे हैं निश्चित रूप से आज के 56 साल पहले उन्होंने अपना जीवन शांति के लिए भागवत चरणों में सौंप दिया था वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने कहा कि बरहज एक आध्यात्मिक नगरी है, अध्यात्म से जुड़ने के लिए इस समय प्रयागराज में संत महात्माओं ऋषि मुनियों का आगमन हुआ आप सभी लोग प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान दान और पुण्य एवं संतों के सत्संग को सुनकर अपने जीवन में उतरे जीवन का मात्र एक लक्ष्य होना चाहिए प्रभु को प्राप्त करना इसके लिए सबसे उत्तम समय चल रहा है आज हम जिस स्थान पर इस कार्यक्रम में आए हुए हैं यहां भी उसी की चर्चा हो रही है कि हमें ब्रह्म को मनाना चाहिए ब्रह्म की सत्ता ही सर्वोपरि है आज की सभा ब्रह्म तक पहुंचाने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी निश्चित रूप से यह सुंदर कार्यक्रम है कार्यक्रम में विद्या माता, द्रोपती मिश्रा, उषा दीक्षित ,ललिता दीक्षित ,नंदिनी, काजल, सुमन ,आरती ,प्रकाश, किशन जयसवाल, अमर जायसवाल, विनय कुमार मिश्रा, पुष्पा पांडे, कुसुम यादव, राजेंद्र यादव, रामप्यारे यादव, अरुण तिवारी ,रामू यादव, ललित दीक्षित, सरिता तिवारी, आरती तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशेष कर योग साधना की जानकारी दी गई योग साधना की जानकारी रीना बहन ने दिया कार्यक्रम का संचालन बबीता ने की किया ‌

Related Articles

Back to top button