आजमगढ़:लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के पौत्र की नरसिंहपुर में सड़क हादसे मौत परिजनों में कोहराम राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

Lalganj MP Daroga Prasad Saroj's grandson dies in road accident in Narsinghpur, family mourns in Kohram political corridors

आजमगढ़:लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के पौत्र की आज सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी संसद के आवास पर शोक सवेदना करने वालो का जमावड़ा लगने लगा इस मौके पर सांसद भी पोत्र के मौत से काफ़ी गमगीन दिखे जानकारी अनुसार लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के पौत्र विपिन सरोज पुत्र स्वर्गीय विनोद सरोज उम्र 35 वर्ष 10 बजे किसी कार्यक्रम से पल्हना से बुलेट बाइक से अपने घर जा रहे थे कि रस्ते में नरसिंहपुर में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक के साइड से टक्कर मार दी और भाग गया इस टक्कर से विपिन सरोज बाइक लेकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर आनन फ़ानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया परिजन उन्हें आज़मगढ़ ले जा रहे थे की रास्ते में ही उनकी मौत हो गई घटना की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया सांसद के पौत्र की मौत की सूचना पर प्रसानिक अमला भी सतर्क हो गया शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट पूरे प्रकरण की जांच में जुट गया वही मौत की सूचना पर लोकसभा लालगंज के राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी और बड़ी संख्या लोग उनके आवास पर जुटने लगे मृतक मर्चेंट नेवी में सेकेण्ड ऑफिसर थे और छुट्टी पर घर आए हुए थे वही किस वाहन से टक्कर हुई उसके लिए आस पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।

Related Articles

Back to top button