भिवंडी़ मनपा व्दारा अवैध भवन निर्माण तोड़़क कार्यवाई युध्द अस्तर पर

Bhiwandi - Bhiwandi city Nizampur Mahanagarpalika administration has taken a tough stand against illegal building construction and has intensified the action. As per the orders of Municipal Administrator Commissioner Ajay Vaidya, officers and employees have effectively implemented this campaign to remove encroachment. Under the leadership of Assistant Commissioner of Division Committee No. 3 Surendra Bhoir, strict action was taken against the illegal construction named Balaji Dyeing of Survey Number 5/8 located in Mauja Kamatghar Narpoli, demolition action was taken on many parts of the company. Similarly, the team is fully prepared to take this action in the entire city and remove illegal constructions.

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी शहर निजामपुर महानगरपालिका प्रशासन व्दारा अवैध भवन निर्माण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दिया है। मनपा प्रशासक आयुक्त अजय वैद्य के आदेशा अनुसार,अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया है। प्रभाग समिति क्रमांक ३ के सहायक आयुक्त सुरेंद्र भोईर के नेतृत्व में मौजे कामतघर नारपोली स्थित सर्वे नंबर ५/८ के बालाजी डाइंग नामक अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते कंपनी के काई हिस्से पर तोड़क कार्रवाई की गई। इसी तरह पूरे शहर मे़ यह कार्यवाई कर अवैध्य निर्माण हटाने के लिये टीम पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Back to top button