आजमगढ़:गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़;कन्धरापुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आवेदक राजेश यादव पुत्र श्री रामरूप यादव सा0 आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ के द्वारा दिनांक 2/3.5.2023 की रात्रि लगभग 1-1/2 से 2.00 बजे वादी की भैंस स्कार्पियों मे लादकर चोरी से ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0-101/2023 धारा 379 भादवि बनाम 1.सलीम पुत्र स्व0 अकरम सा0 देवापार थाना जीयनपुर आजमगढ 2. तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया। बरामदगी व साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग मे विवेचक द्वारा धारा 411/420 /467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गई, तथा अभियोग मे अभि0 1. टेनी उर्फ सरताज पुत्र गुड्डू उर्फ आबिद 2.गोरख उर्फ बुल्ला गोरख उर्फ बुल्ला पुत्र बीरा 3.महताब उर्फ शिब्बू पुत्र स्व0 मुख्तार निवासीगण कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया तथा सभी के विरूद्ध जुर्म धारा-379/411/420/467/468/471 भादवि में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।उपरोक्त गैंग के कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कन्धरापुर की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी आजमगढ़ महोदय द्वारा दिनांक 13.04.2024 को गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया।जिसके क्रम में दिनांक 30.05.2024 को प्र0नि0 कन्धरापुर श्री सुदेश कुमार सिंह की तहरीर पर गैंगलीडर 1. सलीम पुत्र स्व0 अकरम सा0 देवापार थाना जीयनपुर आजमगढ व सदस्यों 2. टेनी उर्फ सरताज पुत्र गुड्डू उर्फ आबिद निवासी ग्रांम कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3. गोरख उर्फ बुल्ला पुत्र बीरा निवासी कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ 4. महताब उर्फ शिब्बू पुत्र स्व0 मुख्तार निवासीगण जीयनपुर कस्बा थाना जीयनपुर आजमगढ के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/2024 धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया और अग्रिम विवेचना थानाध्यक्ष रानी की सराय उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही है। गुरूवार को प्र0नि0 श्री सुदेश कुमार सिंह थाना कन्धरापुर मय हमराह द्वारा उपरोक्त गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त टेनी उर्फ सरताज पुत्र गुड्डू उर्फ आबिद निवासी ग्रांम कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष को सेहदा पुर्वांचल एक्स प्रेसवे कट से समय करीब 09.20 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button