संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन ।
विनय मिश्र,
जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया इस दिवस में कुल बारहं आवेदन पत्र के माध्यम से अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायती दर्ज कराई जिसमें एक राजस्व एवं एक विकास के मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
स्थानीय तहसील पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व के चार, पुलिस से तीन, विकास के एक खाद्य एवं रसद विभाग से एक अन्य तीन मामले सामने आए जिसमें राजस्व के एक व खाद्य एवं रसद के एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष मामले के निस्तारण के लिए विभाग के संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अंगद, तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।