Azamgarh:जाति की राजनीति कर समाज को तोड़ना चाहती है सपा
माहुल से जितेन्द्र शुक्ला
माहुल(आजमगढ़)। गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रानू राजभर की पत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद अनिल राजभर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जम कर प्रहार किया। इटावा कथावाचक कांड पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास अब कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बचा है और वह प्रेस वार्ता तक सीमित ही है। सपा के पास प्रदेश के नौजवानों महिलाओं और विकास का कोई मुद्दा नहीं बचा है। तीन विधायकों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का समर्थन कर दिया तो अखिलेश ने इन तीनों विधायकों को पार्टी से निकाल दिया। कथा वाचक कांड में प्रशासन कानून के हिसाब से अपना कार्य कर रहा। फिर भी अखिलेश यादव जातिगत राजनीति कर रहे और जाति का ट्रंप प्रदेश में खेल कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते है और समाज को तोड़ना चाहते है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी खुद संत समाज से आते है कथावाचक कांड में शासन के निर्देश पर कानून के हिसाब से जो त्वरित कार्यवाही हुई वह अखिलेश को दिखाई नहीं दे रही और समाज में जातिगत भ्रम फैला रहे। उन्होंने आगे कहा कि उनके इस भ्रम को जनता समझ रही आने वाले समय में प्रदेश का हर अगड़ा,पिछड़ा,दलित और जो भी समुदाय है उन्हें इसका करारा जवाब देगा। संत समाज के लिए कानून बनाने संबंधी अखिलेश का बयान हास्यास्पद है।
इस अवसर पर भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह,आशीष सिंह, डॉ0 बृजेश राजभर,निखिल शर्मा,उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।