महाराष्ट्र:शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकर्ता बनेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

Maharashtra: Workers will wear T-shirts with the slogan 'If we stay united, we will be safe' during the swearing-in ceremony

मुंबई:। महाराष्ट्र के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हजारों कार्यकर्ता ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’ का स्लोगन लिखा हुआ टी-शर्ट पहनेंगे। महायुति के सभी कार्यकर्ता यह टी-शर्ट पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुले में ‘एक हैं, तो सेफ हैं’, का नारा दिया था। उनके इस नारे का महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने विरोध किया था। महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने कहा था कि हम सब महाराष्ट्र में एक हीं हैं। हमें कोई भी अलग नहीं कर सकता है।।विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत के बाद पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ के नारे की ताकत का एहसास दिलाया था।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि महाराष्ट्र चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में विभाजनकारी ताकतों, नकारात्मक राजनीति और वंशवाद की हार हुई है। महाराष्ट्र के लोगों ने स्थिरता के लिए मतदान किया है और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाया है। महाराष्ट्र चुनाव से एकता का संदेश मिला है और “एक हैं तो सुरक्षित हैं” के नारे को समर्थन हासिल हुआ है।

During the swearing-in ceremony at Azad Maidan in Maharashtra, thousands of workers will wear T-shirts with the slogan ‘If we stay together, we will be safe’. All the workers of Mahayuti will participate in the swearing-in ceremony wearing these T-shirts. Let us tell you that during the Maharashtra assembly election campaign, Prime Minister Narendra Modi gave the slogan ‘If we stay together, we will be safe’ in Dhule. This slogan of his was opposed by the leaders of Mahavikas Aghadi. The leaders of Mahavikas Aghadi had said that we are all one in Maharashtra. No one can separate us. After the victory of the Mahayuti alliance in the assembly elections, PM Modi while addressing the BJP workers had made them realize the power of the slogan ‘If we stay together, we will be safe’. Addressing the party leaders and workers at the Bharatiya Janata Party (BJP) headquarters, PM Modi had said that divisive forces, negative politics and dynasty politics have been defeated in the Maharashtra elections and by-elections held in various states. The people of Maharashtra have voted for stability and have taught a lesson to those who tried to create instability. The Maharashtra elections have given a message of unity and the slogan “If we are one, we are safe” has gained support.बता दें कि बुधवार को मुंबई में विधायक दल की बैठक है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बना कर भेजा है।मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। सूत्र भी यही बता रहे हैं कि पूर्व सीएम एक बार फिर महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी आईएएनएस से बात करते हुए ऐसे ही संकेत दिए थे।उन्होंने कहा, “बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा। मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला करने का अधिकार पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को है। मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है। उनको मुख्यमंत्री पद का और उप मुख्यमंत्री पद का अच्छा अनुभव है। सभी विधायकों के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे लगता है कि बुधवार को देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है।”27 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने मीडिया के समक्ष आकर कहा था कि उन्हें भाजपा का सीएम मंजूर है। इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय को अंतिम मानेंगे।Let us tell you that there is a meeting of the Legislative Party in Mumbai on Wednesday. The BJP top leadership has sent Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and former Gujarat Chief Minister Vijay Rupani as observers. Devendra Fadnavis’ name is at the forefront for the post of Chief Minister. Sources are also saying that the former CM will once again take charge of Maharashtra. Union Minister Ramdas Athawale also gave similar indications while talking to IANS. He said, “The next Chief Minister of Maharashtra will be announced in the BJP Legislature Party meeting on Wednesday. PM Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah and BJP National President JP Nadda have the right to decide who will be the Chief Minister. I think Devendra Fadnavis’ name can be announced. He has good experience of the post of Chief Minister and Deputy Chief Minister. He has very good relations with all the MLAs. I think Devendra Fadnavis’ name can be announced on Wednesday.” On November 27, Eknath Shinde came before the media and said that he accepts the BJP’s CM. He has no objection to this. He will not create any obstacle in government formation and will consider any decision taken by the top leadership of BJP as final.

Related Articles

Back to top button